HIGHLIGHTS
- ‘डिजिटल रेडियो प्रसारण के बढ़ते कदम: चुनौतियां और समाधान’ विषयक व्याख्यान का आयोजन
रमेश देव पाण्डेय (जिला संवाददाता)
बीएचयू, वाराणसी। गुरुवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंप्रेषण विभाग में ‘डिजिटल रेडियो प्रसारण के बढ़ते कदम: चुनौतियां और समाधान’ विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्रव्य एवं दृश्य निर्माण तथा शोध केंद्र, अंबेडकर मुक्त विश्वविद्यालय, हैदराबाद के पूर्व उपनिदेशक और डिजिटल रेडियो प्रसारण तकनीकी के अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रोफेसर थंबीनाना कृष्णा राव ने आकाशवाणी के डिजिटल रेडियो प्रसारण के बारे में विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि तकनीकी क्रांति के दौर में रेडियो प्रसारण के माध्यम से श्रोताओं को बेहतर प्रसारण की सुविधा प्राप्त हो रही है इसके लिए पूरे देश में व्यापक प्रचार प्रसार के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि डीआरएम प्रसारण के संबंध में डीआरएम प्रसारण के माध्यम से भूकंप, बाढ, सुनामी आदि आपातकालीन सूचना का प्रसारण आसानी से भारत के सुदूर क्षेत्रों तक किया जा सकता है। उन्होंने इस दिशा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे प्रयास की भी चर्चा की। उन्होंने छात्रों से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के दौरान डीआरएम टेक्नोलॉजी के विविध पक्षों पर विस्तृत जानकारी दी।
आरंभ में प्रोफेसर राव का स्वागत पत्रकारिता और जनसंप्रेषण विभाग के सह श-आचार्य डॉ बाला लखेन्द्र ने किया और रेडियो प्रसारण के विविध पक्षों पर प्रकाश डाला। इस विशेष व्याख्यान में विभाग के एमए मास कम्युनिकेशन और मास्टर्स इन कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के छात्र-छात्राओं के अलावा विभाग के शोध छात्रों ने भी हिस्सा लिया।












