गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक के जी एच सेवन सोसाइटी में उन्नीस सितंबर से चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन मंगलवार को प्रयागराज से पधारे कथा वाचक व्यास जी आचार्य श्री सतीश जी महाराज ने कृष्ण राधा प्रसंग, गोपी प्रसंग, वृंदावन से विदाई के प्रसंग, मथुरा गमन, रंगशाला प्रसंग, कंस वध, उद्धव-गोपी प्रसंग से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
व्यास जी महाराज ने भागवत कथा के बीच-बीच में मुख्य प्रसंगों एवं दृष्टांतों को उदाहरण सहित समझाया जो महाराज शुकदेव मुनि ने राजा परीक्षित को सुनाया था। कथा के उपरांत श्री कृष्ण एवं रुक्मिणी का विवाहोत्सव संपन्न हुआ। आज हुए कृष्ण रुक्मिणी विवाह में आयोजक देवेंद्र पाल सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी माधुरी सिंह,

रिलेटिव्स सहित जी एच सेवन सोसाइटी के साथ-साथ क्रॉसिंग रिपब्लिक के अन्य सोसाइटी अरिहंत, कॉसमॉस, किंग्स वुड, ड्रीम लैंड, सैम रेजीडेंसी, पंचशील वेलिंगटन, महागुन, गोल्ड कोस्ट आदि के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। कृष्ण रुक्मिणी विवाह के पश्चात श्री बाला जी की झांकी में श्रद्धालुओं ने खूब नृत्य किया।

व्यास जी महाराज के मुखरबिंदु से गाए गए भजनों के साथ समस्त श्रद्धालु भक्ति रस के सागर में गोते लगाते रहे। इसके पूर्व प्रथम दिवस पर श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत कलश यात्रा से हुई थी, तत्पश्चात भगवान के सम्पूर्ण अवतार, शिव पार्वती विवाह, परीक्षित को श्राप, वामन अवतार, कृष्ण जन्म, कृष्ण लीला, रास लीला एवं गोवर्धन पूजा में भी प्रतिदिन श्रद्धालु कथा श्रवण कर भावविभोर होते रहे।



