HIGHLIGHTS
- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रॉबर्ट्सगंज पर आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया
- आयुष्मान भारत दिवस पर वितरित किए गए लाभार्थियों को कार्ड
- रावटसगंज नगर स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लगा शिविर
सोनभद्र। सोमवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राबर्ट्सगंज पर आयुष्मान भारत दिवस मनाते हुए आयुष्मान पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूबी प्रसाद, नगर पालिका अध्यक्ष, अजीत रावत, ब्लाक प्रमुख राबर्ट्सगंज, द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा वहां मौजूद 70 वर्ष पूर्ण कर चुके व्यक्तियों में आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथियों ने बताया कि प्रधापनमंत्री ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का रांची से शुभारम्भ किया गया था। जिसकी 6th वर्षगांठ सोमवार को प्रत्येक विधान सभावार राजकीय चिकित्सालय पर आयुष्मान भारत दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

इस योजना के अंतर्गत आगामी कुछ माह में 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। बीते 20 सितम्बर से 30 सितम्बर 2024 तक आयुष्मान पखवाडा का आयोजन किया गया है। जिसमें समस्त सी.एच०सी० पर आयुष्मान कार्ड अभियान के तहत बनाया जाना है। इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों को कार्ड वितरण किया गया। नये लाभार्थियो का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। मरीजो की हाईपरटेंशन एवं डायबिटीज की जॉच की गई है।

वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर जी यादव द्वारा समस्त सम्मानित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान कृष्ण मुरारी गुप्ता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष (कार्यक्रम संयोजक), संतोष शुक्ला, जिला मंत्री कुसुम शर्मा क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा,

पुष्पा सिंह जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, सरोज देवी मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा, डा० राधे गोविन्द यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा० संजीव कुमार वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा० जगदीश प्रसाद सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी न०प्रा० स्वा० केन्द्र सोनभद्र, राकेश कुमार कन्नौजिया, अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर,

राहुल कुमार कन्नौजिया एफ०एल०सी०, डा० स्नेहा मंजूल, जिला कार्यक्रम समन्वयक, आयुष्मान भारत, मनोज कुमार, फार्मासिस्ट न०प्रा० स्वा०केन्द्र राबर्ट्सगंज, अन्य स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाडी एवं आम जनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया।



























