
अजीत कुमार सिंह
सोनभद्र। जिले के ओबरा तहसील में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पेट्रोल पंप से तेल की जगह पानी भरा जा रहा था। इससे ग्राहकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि टंकी पर एक शख्स ने गाड़ी में तेल भरवाया। आगे जाते ही गाड़ी बंद हो गई जब उसने मिस्त्री दिखवाया तो पता चला कि गाड़ी की टंकी में पानी है।

ओबरा डिग्री कॉलेज के पास इंडियन आयल के पेट्रोल पंप से रविवार को पेट्रोल की जगह पानी निकलने लगा। लोग पेट्रोल भराकर आगे बढ़े तो वाहन बंद होने लगे। कई बार कोशिश के बाद भी जगह वाहन नहीं स्टार्ट हुए तो मैकेनिक को बुलाकर दिखवाया। पता चला कि टंकी में पेट्रोल की जगह पानी भरा है। इसके बाद एक-एक कर लोग वाहन को धक्का लगाते हुए पेट्रोल पंप पर पहुंचे। यहां भीड़ इकट्ठा होने के बाद हंगामा शुरू हो गया।






















