HIGHLIGHTS
- अटेवा के आक्रोश मार्च को मूल संघ का समर्थन
राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने बताया कि अटेवा द्वारा संचालित एन.पी.एस./यू.पी.एस. के विरोध में 26 सितम्बर 2024 को होने वाले प्रदेश व्यापी आक्रोश मार्च में मूल संघ की पूर्ण सहभागिता रहेगी। उल्लेखनीय की पेंशन पुरोधा एवं अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने इस मार्च में विभिन्न संगठनों से सहयोग, समर्थन एवं सहभागिता की अपील की है। कार्यकारी महामन्त्री का कहना है कि राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ प्रारंभ से ही शिक्षकों के हित में पुरानी पेंशन योजना का समर्थन करता रहा है। संघ की जिला, मण्डल एवं प्रान्त स्तरीय विभिन्न बैठकों में इसकी पुरजोर माॅंग की जाती रही है। इसके अलावा विभिन्न मंचों से मूल संघ इस मुद्दे को बुलन्दी से अनवरत उठाता रहा है। शिक्षकों के स्थाई हित को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि मूल संघ से जुड़े हुए सभी शिक्षक- शिक्षिकाऍं एवं पदाधिकारी 26 सितम्बर 2024 को अटेवा के नेतृत्व में होने वाले आक्रोश मार्च का सहयोग और समर्थन करते हुए, उसमें पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
































