अजीत कुमार सिंह
ओबरा, सोनभद्र। केंन्द्रीय ओद्यौगिक सुरक्षा बल इकाई ओबरा द्वारा सतीश कुमार सिंह (कमाण्डेंट) के नेतृत्व में केऔसुब फायर विंग, एसडीआरएफ, ओताविप प्रबंधन एवं ओबरा थाना के साथ संयुक्त रूप से “बाढ़” विषय पर मॉक ड्रिल का सफलतापुर्वक आयोजन किया गया।

मॉक ड्रिल में मुख्य रूप से केऔसुब के श्री सतीश कुमार सिंह (कमाण्डेंट), श्री प्रसुन्न कुमार सिन्हा (उप कमाण्डेंट/अग्नि) निरीक्षक/कार्य रंजीत कुमार (अपराध एवं आसूचना), निरीक्षक/कार्य एम. के. बादानी, निरीक्षक/अग्नि- राकेश कुमार, निरीक्षक/अग्नि- हरिवीर सिंह की उपस्थिति के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम कमाण्डर उप निरीक्षक सुरज सिंह,

ओताविप प्रबंधन के फायर एवं सेफ्टि डिविजन के सुनिल कुमार एवं ओबरा थाना की मौजूदगी में अचानक बाढ़ आने पर बाढ़ में फँसे लोगो को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने संबंधित कवायद का सफल अभ्यास किया गया। विदित हो कि रिहन्द जलाशय का जलस्तर बढ़ने के कारण रेणुका नदी का वर्तमान में उच्चतम जलस्तर बना हुआ है और नदी किनारे रहने वाले लोगों के मन में बाढ़ की स्थिति में उनकी सुरक्षा को लेकर कहीं न कहीं भय व्याप्त है।

ऐसी परिस्थिति में मॉक ड्रिल का सफल अभ्यास किये जाने से रेणुका नदी किनारे बसे गाँवों में रहने वाले लोगों के मन में सुरक्षा भावना जागृत होगी तथा केऔसुब एवं एसडीआरएफ की टीम की मौजूदगी में आपातकाल के दौरान तत्काल सहायता मिलने के लिए आशान्वित होंगे।






























