
बभनी, सोनभद्र: थाने के समीप पेट्रोल पंप के पास छत्तीसगढ़ से रेणुकूट की तरफ जा रही टुरिस्ट बस के धक्के से बाईक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम प्रकाश पुत्र यदुवीर सिंह जाति गोंड़ उम्र करीब 25 वर्ष गौरव तिवारी पुत्र स्व. राधा मोहन तिवारी उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी चपकी।

दोनों बाईक सवार थाने की ओर जा रहे थे तभी सामने से आ रही टुरिस्ट बस ने धक्का मार दिया जिससे मौके पर ही बाईक पर सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि दोनों बाईक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


























