
HIGHLIGHTS
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व कृषि मंत्री शिवराज सिंह को बीजेपी पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. धर्मवीर तिवारी ने भेंट किया यथार्थ गीता
सोनभद्र। झारखंड के नगर उटारी व चतरा में परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व कृषिमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सोनभद्र रास्ते वाराणसी निकले। जैसे ही यह खबर सोनभद्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं को हुई जगह – जगह बीजेपी के कार्यकर्ता अपने नेताओं के स्वागत में लग गए। रक्षामंत्री व कृषि मंत्री वाराणसी जाने के पहले रावर्ट्सगंज में सर्किट हाउस में रुके ।

जहां उन्होंने जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं व विधायकों से मुलाकात की और जिले के बारे में जानकारी ली । इस दौरान बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को यथार्थ गीता भेंट की। यथार्थ गीता प्राप्त कर दोनों नेता काफी खुश नजर आए ।

आपको बतादें कि दोनों नेताओं का परमहंस आश्रम से लंबे समय से जुड़ाव रहा है और गुरु पूर्णिमा पर शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के सीएम रहने के दौरान कई बार आकर गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया है ।

डॉ धर्मवीर तिवारी ने अपने मित्र भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह चंदेल की माता स्व0 सुहाग सिंह के दिवंगत होने के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य खराब के दौरान मैं फोन किया था ।
इसके बाद रक्षामंत्री व कृषिमंत्री वाराणसी के लिए रवाना हो गए।
























