
HIGHLIGHTS
- योग शिविर के चौथे दिन इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क के छात्रों को कराया गया विभिन्न योगासन
सोनभद्र। इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क में चल रहे 11 दिवसीय योग शिविर के चौथे दिन रविवार को पतंजलि योगपीठ सोनभद्र व युवा भारत जिला महामंत्री योगी संकट मोचन द्वारा कालेज के छात्रों को विशेष योगासन कराया।

इस दौरान योग गुरु योगी संकट मोचन ने बताया कि किस रोग में कौन सा योग करना है जैसे शुगर के लिए मंडूक आसन, बीपी के लिए अनुलोम विलोम, आंखों की सफाई और आंखों से कैसे चश्मे को हम दूर कर सकते हैं, सर दर्द के लिए अनिद्रा के लिए गैस, एसिडिटी, कमर दर्द ऐसे तमाम प्रकार के रोगों के लिए योगासन बताया।

बतादें कि प्रतिदिन योग गुरु योगी संकट मोचन के द्वारा योग को अपने जीवन में उतारने के लिए छात्रों से निवेदन किया जा रहा है जिससे कि आने वाले भविष्य में उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत ना पड़े और सभी बच्चे स्वस्थ रहें।

पतंजलि योगपीठ के योगी संकट मोचन प्रतिदिन बच्चों को यह सीख दे रहे हैं कि नशा बिल्कुल दूर करना है। एक दूसरे को समझाना है और सकारात्मक भाव अपने मन में रखना है विचार सकारात्मक हों जिससे भी बात करिए जिससे भी मिलीये प्रेम पूर्वक मिलिए और जिनसे बात करें प्रेम पूर्वक बात करें।

वहीं शिविर का समापन हास्य आसान, सिंह आसान और शव आसन, तथा शांति पाठ के साथ कराया गया। योग शिविर में लगभग 400 छात्र छत्राएं उपस्थित रहे।























