
HIGHLIGHTS
- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दुद्धी में आयोजित कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह
दुद्धी, सोनभद्र। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में आज जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रोटोकॉल के अनुसार आई०टी०आई० संस्थान में नव निर्मित आधुनिक कार्यशाला एवं अध्ययन कक्ष के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री सम्मिलित होंगे। साथ ही, पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर योजना के लाभार्थियों को सम्बोधित करेंगे।

इसके पश्यात पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर वर्धा, महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात पी०एम० विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और प्रमाण पत्र वितरित करेंगे इसके बाद करीब दो बजे यहां से प्रस्थान करेंगे।

कार्यक्रम को देखते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य रविन्द्र पटेल, विनोद कुमार यादव, आदि तैयारी में जुटे हुए है साथ ही स्थानीय भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में कोई चूक न हो कालेज प्रशासन के संपर्क में है।

























