
सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के बग्घानाला रेलवे ओवर ब्रिज के पास गुरुवार की रात एक ट्रक के परिचालक ने अज्ञात बाइक सवारो पर ट्रक चालक से लूट की घटना की सूचना पुलिस को दिया जिससे कर हड़कंप मच गया। वही लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच किया तो मामला झूठा निकला और मामूली कहासुनी को लेकर गलत सूचना दिया था।

प्राप्त जानकारी अनुसार बीती रात्रि में चोपन थाना क्षेत्र के बग्घानाला रेलवे ओवर ब्रिज के पास चोपन से डाला की तरफ जा रही एक ट्रक के परिचालक अजय कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी चिपकी थाना बभनी ने साथ में रहे ट्रक चालक का अज्ञात बाइक सवारों द्वारा रुपया लूट व मारपीट की घटना बताते हुए सोर गुल मचाने लगा। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। थाना चोपन, डाला व पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने लगी तो मामला झूठ निकाला ।

इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय चौरसिया ने बताया कि बग्घानाला के पास ट्रक व अज्ञात बाइक की टक्कर होने से बच गया था जिससे अज्ञात बाइक सवारों से ट्रक चालक की कहासुनी हो गई थी जांच पड़ताल किया गया तो लूट की घटना की सूचना गलत थी।

वही चौकी प्रभारी डाला शिवकुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात बाइक सवारों द्वारा ट्रक चालक से मामूली कहासुनी हो गयी, जिससे नाराज होकर ट्रक परिचालक ने मार्ग से जा रहें राहगीरों को लूट की जानकारी दे दिया गया। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर जांच पड़ताल किया गया तो लूट की घटना गलत पाया गया ।
























