
HIGHLIGHTS
- अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं से भरी बस घाटी में पलटी
- 44 यात्री हुए घायल, 4 यात्रियों को आई गंभीर चोटे
- घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल
सोनभद्र। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ से आ रही श्रद्धालुओ से भरा डबल डेकर बस मारकुंडी के पास पलट गया। जिससे चार दर्जन लोग घायल हो गए। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस प्रशासन एंबुलेंस टीम द्वारा घायलों को बचाव के लिए आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

बतादें कि मारकुंडी के पास वाहन संख्या UP62CT 4278 डबल डेकर बस कवर्धा छत्तीसगढ़ से 60 यात्रियों को लेकर गया के लिए रवाना हुई थी। जो कि शुक्रवार को दोपहर लगभग 3:00 बजे मां वैष्णो देवी डाला मंदिर के पास खाना खाने के बाद पुनः यात्रा प्रारंभ किया।

मारकुंडी पहाड़ी पर ओवर स्पीड के कारण बस पलट गया जिसमे 44 यात्री घायल हो गए जिनको उपचार के लिए जिला हास्पिटल भेजा गया है। चार व्यक्तियों को गंभीर चोटे आई है। मौके पर एडिशनल एसपी कालू सिंह, सीओ सिटी चारु द्विवेदी सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद है।

























