
HIGHLIGHTS
- बैठक में धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय
अजीत कुमार सिंह
सोनभद्र (ओबरा): स्थानीय गजराज नगर स्थित श्री श्री सिंह वाहिनी नवयुवक संघ दुर्गा प्रांगण में बुधवार की शाम दुर्गापूजा को लेकर बैठक भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष ओबरा सतीश पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

इसमें सार्वजनिक श्री श्री सिंह वाहिनी नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति के द्वारा विगत कई वर्ष से किया जाता हैं।सर्वसम्मति से इस वर्ष भी दुर्गापूजा समिति के सदस्यों के सहमति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष पूजन पूर्व की तरह भव्य तरीके से मनाया जाएगा।

बुधवार को ओबरा गजराज नगर में दुर्गा पूजा को लेकर नवयुवक समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष सतीश पांडे और समाजसेविक अशोक जायसवाल ने बैठक में शांति पूर्वक दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाले जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी।

पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा होगी।मौके पर समिति के संरक्षक पप्पू राय,संजय राय अध्यक्ष- सतीश पांडे, उपाध्यक्ष- अंजनी तिवारी, मधु सिंह,अमित चौबे,दीपू पडित, कोषाध्यक्ष-अशोक जायसवाल सहकोषाध्यक्ष-राकेश मौर्य, सचिव-आदित्य प्रताप सिंह, मीडिया दीपक जायसवाल, कार्यकर्ता विमल यादव गोलू प्रजापति,अविनाश जयसवाल, प्रियांशु पांडे, शुभम मिश्रा, आदि मौजूद रहे।























