अपने जांबाज पुलिस अधिकारियों का सम्मान करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है- कौशल शर्मा

HIGHLIGHTS

  • प्रबुद्ध व्यवसायियों का सम्मान एवम मनोनयन समारोह का हुआ आयोजन
  • दंपत्ति हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का हुआ सम्मान

कुशाग्र कौशल शर्मा की रिर्पोट


राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा नगर स्थित होटल यू डी में नगर के प्रबुद्ध व्यवसायियों का सम्मान एवम मनोनयन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के चर्चित दंपत्ति हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम जिसमें क्षेत्राधिकार नगर डॉक्टर चारु द्विवेदी एवम उनकी टीम शामिल रही।

Advertisement

कार्यक्रम का शुभारंभ सीओ सिटी ने दीप प्रज्वलित कर  किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा डॉक्टर चारू द्विवेदी और उनकी पूरी टीम का माल्यार्पण कर  प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

Advertisement

इस गर्व भरे अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल कुमार शर्मा ने कहा कि हमें अपने जांबाज पुलिस अधिकारियों का सम्मान करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है जिन्होंने अपनी कर्तव्य निष्ठा और अद्वितीय समर्पण के साथ हाल ही में हुए हत्याकांड का सफलतापूर्वक खुलासा किया उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड के खुलासे के बाद अपराधियों के दिल में कानून का डर बना हुआ है

Advertisement

वहीं दूसरी ओर नगर के व्यापारी और नागरिक अपने आप को और सुरक्षित महसूस कर रहें है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में आप इसी समर्पण और ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करेंगे।

Advertisement

मंच का संचालन कर रहे जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह जी ने व्यापारियों से अपील की कि भविष्य में इस तरह की घटना को रोकने के लिए समाज को जागरूक होने की आवश्यकता है । उन्होंने व्यापारियों एवं आम जनता से अपील किया कि सभी अपने दुकानों एवं आवास पर हाई मेगापिक्सल के कैमरे इंस्टॉल करवाएं जिससे अपराधियों को पकड़ने में हर संभव मदद मिल सके।

Advertisement

वहीं नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन ने बताया कि किस तरह पुलिस कर्मियों को अपने परिवारजनों से दूर रहकर भावनात्मक और शारीरिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए उन्हें भी अपने चुनौती भरे कर्तव्यों का निर्वहन करते समय प्रोत्साहन की आवश्यकता पड़ती है और इस तरह के कार्यक्रमों को करने से उनके अंदर नई ऊर्जा का संचार होता है।

Advertisement

जिला कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि नगर की मुख्य चौराहाओं एवं ओवरब्रिज पर हाई मेगापिक्सल के कैमरे लगवाने की आवश्यकता है जिससे जघन्य अपराधों को रोका जा सके या उनके पर्दाफाश करने में पुलिस को हर संभव मदद मिल सके।

Advertisement

इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी कुशाग्र कौशल शर्मा ने कहा कि पुलिस हमारे समाज की रीढ़ है जिले की पुलिस टीम ने हमेशा ही चुनौतियों का डटकर सामना किया है चाहे वह पटेल दंपति हत्याकांड हो या फिर फिरौती का केस या बारिश में घुटने भर पानी में खड़े होकर जाम निकलवाना ही क्यों ना हो जिले की पुलिस की तत्परता और सेवा भावना हमेशा सराहनीय रही है।

Advertisement

नगर क्षेत्राअधिकारी चारु द्विवेदी  ने कहा कि पुलिस प्रशासन को व्यापारियों का पूर्ण सहयोग हमेशा से मिलते आया है और आशा जताई की आगे भी मिलकर हम हर चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है। सम्मानित होने वाली टीम में संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी नई बाजार , सुनील कुमार चौकी प्रभारी चुर्क बाजार शामिल रहे।

Advertisement

कार्यक्रम का समापन करते हुए जिला अध्यक्ष ने संगठन के सभी पदाधिकारियों को सादर साधुवाद देते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मराज सिंह, सुशील पाठक,हनुमान जायसवाल ,गुरविंदर सिंह, विजय कनोडिया ,अरविंद जायसवाल, परमेश जैन,प्रशांत जैन,प्रितपाल सिंह ,जसकीरत सिंह ,शरद जायसवाल,दीप सिंह पटेल ,टीपू अली ,पंकज कनोडिया , अमित अग्रवाल, तजिंदर पल सिंह ,धर्मेंद्र प्रजापति,शिवनाथ मेहता, सूर्या जायसवाल, अर्पण बंका,दिनेश कुमार सिंह,सिद्धार्थ सांवरिया, नागेंद्र मोदनवाल, दिलकरन सिंह, गुरप्रीत सिंह,अंकित गुप्ता,संजय सिंह,अभिषेक गुप्ता,अभिषेक सोनी,प्रतीक केशरी,कुशाग्र आदि लोग सम्मिलित रहे।

Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें