
संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। थानान्तर्गत गड़िया ग्राम पंचायत के कुम्भी बाँध में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में डर की स्थिति बनी हुई है राहगीरों व पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे इस बांध के ऊपर से आते जाते हैं रोड से महज 5-6 फीट नीचे जल स्तर है

इसलिए हर समय लोगों के मन में बच्चों को लेकर भय बना रहता है ग्रामीण मनीष यादव का कहना है की आए दिन हमेशा स्कूली बच्चे छोटे-छोटे बच्चे इसी रास्ते से गुजरते हैं कब क्या हो सकता है

इसकी कोई गारंटी नहीं है इस स्थिति को देखते हुए अरविंद यादव, शिवम इत्यादि का सम्बंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहना है कि मगरमच्छ को किसी तरह से पकड़ कर यहां से दूर ले जाकर के छोड़ दिया जाए जिससे लोगों के मन में डर समाप्त हो सके/

























