
सोनभद्र। सदर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत लसड़ा करारी बठिगाव सहित आसपास के गांव में हो रही 24 घंटे से मूसलाधार बरसात का पानी घरों में घुस गया जिससे हुई काफी हनी रहवासी परेशान।

बीते 24 घंटे से हो रही बरसात की वजह से जहां-था विद्युत विभाग के पल तार लाइट टूटे जिस अंधेरे में सैकड़ो गांव वहीं बाढ़ की चपेट में दर्जनों घर आए र वास इधर-उधर रहने को हो रहे दिवस संबंधित मामले में पीड़ित सुरेश गुप्ता,

रोहित, सोमारु, राहुल, अशोक, सहित आज ग्रामीणों ने बताया कि घरों में पानी घुसने की वजह से आसपास मौजूद लोगों के घरों में डेरा डाला गया है वही किसी तरह जीव कोपार्जन चलाया जा रहा है संबंधित मामले में अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।
































