कलयुगी ससुर ने ही सुपारी देकर कराई अपने दामाद की हत्या, व्यापारी राकेश हत्याकांड का हुआ बड़ा खुलासा

HIGHLIGHTS

गुरमुरा में बीते 10 सितंबर को व्यापारी राकेश हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा सोमवार को एएसपी कालू सिंह ने किया है।

  • लव मैरिज से नाराज पिता ने सुपारी देकर करवाई दामाद की हत्या
  • सोमवार को एडिशनल एसपी ने किया बड़ा खुलासा

सोनभद्र।  गुरमुरा में बीते 10 सितंबर को हुए व्यापारी राकेश हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा सोमवार को एएसपी कालू सिंह ने किया है। प्रेम विवाह के चलते युवक के हुए मर्डर मिस्ट्री की पूरी गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है।

बेटी के प्रेम विवाह से कथित रूप से नाराज होकर शादी के एक साल बाद ससुर ने अपने दामाद की हत्या करवा दी। पुलिस ने ससुर सहित हत्या में शामिल चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू, तमंचा तथा बाइक बरामद कर लिया है।

Advertisement

सोमवार को एडिशनल एसपी कालू सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ‘थाना चोपन क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गुरमुरा में गत 10 सितंबर की शाम करीब 7 बजे अज्ञात बदमाशों द्वारा ग्राम गुरमुरा के रहने वाले राकेश गुप्ता (25 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता की चाकू व गोली से मारकर हत्या कर दी गयी थी।

Advertisement

मृतक के पिता के तहरीर के आधार पर पुलिस टीम सीओ सीटी डॉ० चारु द्विवेदी के नेतृत्व में थाना चोपन, एसओजी, सर्विलांस प्रभारी, थाना कोन और थाना करमा की संयुक्त टीम जाँच में जुटी हुई थी। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने घटना के शीघ्र अनावरण का निर्देश दिया था।

Advertisement

इसी क्रम में रविवार को मुखबीर की सूचना पर चोरपनिया जंगल मोड़ के पास से घटना में शामिल अभियुक्तों विनोद कुमार गौड़ उर्फ गुड्डू पुत्र स्व० रामदेव गौड़ निवासी ग्राम डुमरडीहा थाना दुद्धी हालपता वार्ड नं0-9 पी टाईप झोपड़ी रेनूकूट थाना पिपरी, सुरेन्द्र कुमार गौड़ पुत्र रामदेव गौड़ निवासी ग्राम डुमरडीहा थाना दुद्धी,

आशीष कुमार भारती पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम रेहटा थाना अनपरा तथा ललित पटेल पुत्र स्व० बृहस्पति निवासी ग्राम मेडरदह थाना अनपरा हालपता HH 285 हिण्डालको कालोनी रेनूकूट थाना पिपरी को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा व चाकू तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

Advertisement

बेटी के लव मैरिज से नाराज था पिता

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछाताछ के दौरान उन्होंने बताया कि मृतक राकेश गुप्ता ने सीमा पुत्री ललित पटेल निवासी हिण्डालको कालोनी रेनूकूट के साथ मई वर्ष 2023 में लव मैरिज शादी मंदिर में किया था।

जिससे सीमा के पिता ललित पटेल खुश नहीं थे। सीमा के पिता ललित पटेल ने ही सीमा के पति राकेश गुप्ता की हत्या किये जाने हेतु अभियुक्त विनोद कुमार गौड उर्फ गुड्डू को एडवांस के रूप में करीब पांच-छः महीना पहले 90 हजार रूपया नगद दिया गया था तथा काम होने पर पन्द्रह से बीस लाख रूपये और देने को कहा गया था।

Advertisement

गत 27 अगस्त की रात करीब 8 बजे अभियुक्तगण विनोद कुमार गौड़ उर्फ गुड्डू, आशीष कुमार भारती व सुरेन्द्र कुमार गौड़ भाडे की स्विफ्ट डिजायर कार से राकेश गुप्ता के घर पर आये थे और सिगरेट लेने के बहाने उसे घर से खीचने का प्रयास किया था किन्तु सीमा द्वारा दरवाजा बंद कर देने व चिल्लाने के कारण अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये थे।

Advertisement

उसके बाद सीमा के पिता ललित पटेल द्वारा पुनः विनोद कुमार गौड़ उर्फ गुड्डू के ऊपर दबाव बनाया गया कि एडवांस में पैसा ले लिये हो और काम नही कर रहे हो तो पैसा वापस कर दो। ललित पटेल द्वारा ही अभियुक्त गण विनोद कुमार गौड़ उर्फ गुड्डू, आशीष कुमार भारती व सुरेन्द्र कुमार गौड़ को डाल्टेनगंज झारखण्ड से अवैध तमंचा, कारतूस तथा चाकू उपलब्ध कराया गया था। 10 सितंबर को अभियुक्तों विनोद कुमार गौड़ उर्फ गुड्डू, आशीष कुमार भारती व सुरेन्द्र कुमार गौड़ ने रेनूकूट में योजना बनाकर सुरेन्द्र कुमार गौड़ की बाइक से दिन में दस बजे ही रेनूकूट से हाथीनाला होते हुए गुरमुरा गये फिर तेलगुडवा गये फिर डाला में जाकर शराब पिये उसके बाद जवारीडाड बाजार में राकेश गुप्ता को घर जाने का इंतजार करने लगे

Advertisement

और जब शाम हुई तो राकेश गुप्ता अपना खरीदा हुआ फुटकर अनाज अपने परिचित के पिकअप पर लादकर पिकप के आगे अपनी मोटर साइकिल से अपने घर की ओर जाने लगा तो अभियुक्त भी उसके पीछे-पीछे अपनी मोटर साइकिल से चल दिये। राकेश गुप्ता मेन रोड से अपने घर की ओर न मुड़कर अपनी मोटर साइकिल से तेज गति से मेन रोड पर सीधे पेट्रोल पम्प की ओर चला गया तो अभियुक्त मेन रोड से उसके घर की तरफ मुड़कर गये और राकेश के घर के पहले करीब

100 मीटर की दूरी पर स्थित आंगनवाडी केन्द्र की बडी बाउन्ड्री के पास खड़े होकर राकेश गुप्ता के आने का इंतजार करने लगे थोडी देर बाद जैसे ही राकेश मोटर साइकिल से आता दिखाई दिया तो बडी बाउन्ड्री के पास खड़े आशीष कुमार भारती मोटर साइकिल को धक्का देकर राकेश गुप्ता को गिरा दिया, राकेश गुप्ता की मोटर साइकिल पर पीछे बोरी में सामान लेकर बैठा व्यक्ति महेन्द्र कुमार पटेल भी वहाँ पर गिर गया

Advertisement

तथा अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार गौड द्वारा मोटर साइकिल के पास खडा होकर आने जाने वाले लोगो की निगरानी कर रहा था, उसी के द्वारा राकेश गुप्ता की मोटर साइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति महेन्द्र पटेल को को डाटकर भागने को कहा गया इतने में अभियुक्त आशीष कुमार भारती अपने हाथ में लिए धारदार रामपुरिया चाकू से राकेश गुप्ता के सीने पर जोरदार प्रहार किया गया

जिससे राकेश गुप्ता चिल्लाते हुए कुछ दूर जाकर गिर गया उसके बाद अभियुक्त विनोद कुमार गौड उर्फ गुड्डू द्वारा तमन्चे से राकेश गुप्ता के पीठ में फायर कर दिया जिससे वह छटपटाकर गिर गया और तीनो अभियुक्त गण सुरेन्द्र कुमार गौड की मोटर साइकिल पर बैठकर डाला ओबरा होते हुए अनपरा भाग गये तथा घटना के बाद लोग लुक छिपकर रह रहे थे।

Advertisement

रविवार को वादे के अनुसार ललित पटेल से हत्या के सुपारी का पैसा लेने चोरपनिया जंगल के पास आये थे कि गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना चोपन में धारा 103 (1), 61(2) (a) बी.एन.एस. तथा 3/25 व 4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।”

घटना का अनावरण/ गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण –

घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया, निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा प्रभारी एसओजी प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता थाना कोन, प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह थाना करमा, निरीक्षक अपराध इरफान अली थाना चोपन, उ0नि0 नागेश कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल, व०3०नि० उमाशंकर यादव थाना चोपन,

Advertisement

उ0नि0 सुरेश चन्द्र द्विवेदी चौकी प्रभारी गुरमा थाना चोपन, उ0नि0 मेराज खाँ थाना चोपन, हे0का0 सतीश पटेल, हे0का0 संजय चौहान, का० रितेश पटेल, का० प्रेमप्रकाश चौरसिया व क० अजीत कुमार यादव एसओजी टीम, हे0का0 सौरभ राय व का० शिवम मौर्या सर्विलांस सेल, हे0का0 रूद्रकांत यादव, हे0का0 सर्वेश सिंह, हे0का0 नागेन्द्र पटेल, का० किशन यादव, का0 चन्द्रजीत यादव थाना चोपन शामिल रहे।


Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें