
HIGHLIGHTS
- गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन द्वारा ईद मिलादुन्नबी की खुशी में मरीजों को फल वितरित किए गए
सोनभद्र। सोमवार को दावत-ए-इस्लामी इंडिया के एक विभाग, गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) द्वारा आगामी जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर जिला अस्पताल के मरीजों को फल का वितरण किया गया। इस दौरान गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन की टीम और वॉलंटियर्स ने मिलकर तकरीबन 150 फल के पैकेट तैयार किए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच बांटा गया।

इस दौरान फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि फल वितरण का मुख्य उद्देश्य ईद मिलादुन्नबी की खुशी को जरूरतमंद और बीमार मरीजों के साथ साझा करना था, ताकि उन्हें भी इस मुबारक दिन की खुशियों में शामिल किया जा सके।

कहा कि गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन ने हमेशा से ही समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य किए हैं और आगे भी इसी तरह के सामाजिक कार्यों को जारी रखने का वादा किया है।

इस दौरान टीम दावते इस्लामी इंडिया के मिर्जापुर मंडल के हाफ़िज़ नसीमअत्तारी, सोनभद्र जिला मौलाना अल्ताब आलम अत्तारी, रिजवान खान ,अन्वर खान साहब,आदिल,आमिर, इरफान अत्तारी ,सोनु, और तौफीक अत्तारी मौजूद रहे।































