
अजीत कुमार सिंह
ओबरा, सोनभद्र। नगर पंचायत ओबरा के आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियों ने शनिवार को कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। गांधी मैदान ओबरा में बैठक कर 30 दिन का कार्य, बोनस एवं न्यूनतम वेतन सहित आईडी कार्ड देने तथा स्वास्थ्य सुरक्षा दिए जाने की मांग की।

मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया। नगर पंचायत ओबरा के आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियों ने बताया कि नगर पंचायत के 30 दिन का कार्य लिए जाने के बावजूद 26 दिन का ही वेतन दिया जा रहा है। वही आईडी कार्ड नहीं होने से कोई दुर्घटना हो जाने पर कौन जिम्मेदार होगा।

उन्होंने कहा कि न्यूनतम वेतन 409 रुपया प्रतिदिन दिया जाए तथा बोनस, पीएफ की रसीद दिया जाए।इस मौके पर महेशराम, सोनूकमार, सुनील,मनोज, रूपलाल, गुड़, पवन, राजू, शनि, दीपक, राहुल, करन, शीतल, मीरा, मनमति, बांबी, वीरेंद्र, गोविंद आदि सफाईकर्मी मौजूद रहे।

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार माह के 26 दिन कार्य के बदले 26 दिन का वेतन दिया जा रहा है। सप्ताह में एक दिन की छुट्टी करना होगा।































