
HIGHLIGHTS
- चोपन में आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए राज्य मंत्री.
चोपन, सोनभद्र। जिले के ब्लॉक चोपन में राष्ट्रीय पोषण सितंबर माह के अंर्तगत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री संजीव गोंड ने वाग्देवी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया। सही पोषण, पूरा पोषण, पूरा प्यार के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गर्भवती महिलाओ का नौ माह तक उनकी देख रेख तथा पोषण का पूरा ध्यान दिया जाता है।

बताया कि सुबह चना गुड़ का सेवन व हरी सब्जियां समय- समय पर आयरन की गोलियां लेने से गर्भवती महिलाओं स्वस्थ रहती हैं। राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड बताया कि गर्भवती महिलाओं तथा छोटे बच्चो की देखभाल तथा शिक्षा आंगनबाड़ी केंद्रों में पहले से बेहतर हुई है।

2017 से पहले आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति दयनीय हुआ करती थी लेकिन हमारी सरकार आने के बाद आंगनबाड़ी में भी सुधार हुआ है आंगनबाड़ी केंद्र में जाने के बाद लगता है कि जैसे किसी छोटे इंग्लिश मीडियम के स्कूल में बच्चे पढ़ रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को पोषाहार से लेकर मध्यान भोजन तक दिया जा रहा है। आने वाले कल में और भी सुधार सरकार के द्वारा किया जाएगा।

इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी विनित कुमार सिंह, सीडीपीओ रामचंद्र, जिला पंचायत प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, सुनिल सिंह, समाजसेवी दिलीप पांडेय, धनंजय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।































