
HIGHLIGHTS
- गोरखपुर की अर्पण कनौजिया बनी वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन योगासन स्पोर्ट्स उत्तर प्रदेश की ब्रांड एंबेसडर
विनय कुमार श्रीवास्तव की रिर्पोट
उत्तर प्रदेश की बेटी अर्पण कनौजिया जिन्होंने एशिया कप में दो पदक रजत और कांस्य हासिल किया जिसका सम्मान समारोह प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश नान ओलंपिक एसोसिएशन तथा ग्रो ऑर्गेनिक डेवलपमेंट फाऊंडेशन द्वारा रिटायर्ड आई.ए.एस. अजयदीप राय के आवास पर संपन्न हुआ इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अजयदीप सिंह (रिटायर्ड आई.ए.एस. पूर्व मंडल आयुक्त अलीगढ़),

प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश नान ओलंपिक एसोसिएशन, प्रन्यासी अवध प्रांत विश्व हिंदू परिषद, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश गधा जोड़ी (मुकद्दर) संगठन, मुख्य संरक्षक उत्तर प्रदेश मलखंब संगठन, तथा ग्रो ऑर्गेनिक डेवलपमेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार श्रीवास्तव अंतर्राष्ट्रीय प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक जिन्होंने भारत की मिट्टी का अध्ययन 20,000 किलोमीटर साइकिल से भ्रमण कर जैविक खेती का प्रचार व प्रसार किया

जिसके लिए शख्सियत अवार्ड विश्व आयुर्वेद परिषद के उद्योग रत्न से सम्मानित देश के प्रमुख 10 वैज्ञानिकों में शामिल,व उत्तर प्रदेश नान ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव हाई कोर्ट एडवोकेट एके. सक्सेना (महासचिव उत्तक से गधा जोड़ी (मुकद्दर) संगठन, ग्रो ऑर्गेनिक डेवलपमेंट फाऊंडेशन की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ रुबी श्रीवास्तव तथा वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन योगासन स्पोर्ट्स उत्तर प्रदेश के

संयुक्त सचिव डॉ दुर्गेश कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया और योग को स्पोर्ट्स के रूप में किस प्रकार शामिल किया गया किस प्रकार लाभ ले सकते हैं और और योग के माध्यम से अपनी एक नई पहचान बना सकते हैं, वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन योगासन स्पोर्ट्स उत्तर प्रदेश के टेक्निकल डायरेक्टर पंकज तिवारी,

वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन योगासन स्पोर्ट्स उत्तर प्रदेश की मीडिया प्रभारी दीक्षा गुप्ता नेशनल मेडलिस्ट सर्टिफाइड NSNIS कोच व नेशनल जज , विक्रांत सिंह नेशनल जज , हर्षित पाल स्टेट जज , पुष्पा रावत व नीतू सिंह योगासन गोल्ड मेडलिस्ट, अनामिका योगासन गोल्ड मेडलिस्ट, आदित्य एस.जी.एफ.आई.गोल्ड मेडलिस्ट, आस्था शर्मा गोल्ड मेडलिस्ट , दीपा श्रीवास्तव, गायत्री परिवार से अनीता, आकांक्षा ,सविता, तथा उत्तर प्रदेश नॉन ओलंपिक एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम का मुख्य केंद्र वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन योगासन स्पोर्ट इंटरनेशनल द्वारा श्रीलंका कोलंबो में आयोजित एशिया कप में रजत पदक व कांस्य पदक लाने वाली अर्पण कनौजिया को सम्मानित किया गया |






























