
HIGHLIGHTS
- छः महीने पहले हुई थी महिला की शादी
घोरावल, सोनभद्र। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के शिवद्वार गांव के सिगरा टोला में कुएं में गिरने से महिला की मौत हो गई। आशा पाल 20 वर्ष पत्नी रवि पाल गुरुवार की सुबह कुएं पर पानी लेने के लिए गई थी वह कुएं में गिर पड़ी। परिजन उसको बाहर निकाले और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल ले गए।

जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल अस्पताल पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम भेजने के लिए पुलिस लिखा-पढ़ी शुरू की। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार विदित तिवारी भी पहुंचे।

मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने की प्रक्रिया की गई। बताया गया कि आशा भोजन बनाने के लिए पानी लेने सुबह लगभग साढ़े सात बजे कुँए पर गई थी। उसे गिरते हुए किसी ने नहीं देखा। लेकिन जैसे ही पानी मे झन्म की जोरदार आवाज आई, लोग कुँए की ओर दौड़े।

आशंका जताई जा रही है कि उसका पैर का संतुलन बिगड़ गया और वह कुँए में गिर पड़ी होगी। कुँए पर लोगो की भीड़ जुट गई। थोड़ा पानी कुँए से निकाला गया, उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। आशा का मायका उसी ग्राम सभा के महदेवा टोला मे ही है।

उसके पिता निरहू पाल समेत मायका तथा ससुराल के परिजन अस्पताल पहुंचे। उसकी शादी इसी वर्ष 6 माह पहले उसी गांव के रवि पाल के साथ हुई थी। बताया गया कि प्रेम विवाह हुआ था। वह चार माह की गर्भवती भी बताई जा रही है। आशा की मौत किन कारणों से हुई है इसके लिए उसके पिता ने पोस्टमार्टम करवाने की सूचना पुलिस को दी।































