
HIGHLIGHTS
- नगर में अलग-अलग स्थानों पर लगे हाई मास्ट लाइट का चेयरमैन ने किया लोकार्पण
- नगर के 10 स्थानों पर हाईमास्ट लाईटों का हुआ लोकार्पण

सोनभद्र। जिले की एकमात्र नगर पालिका परिषद सोनभद्र की सीमा में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत प्रमुख स्थानों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था के लिये नागरिकों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए हाई मास्ट लाइट लगवाया गया, जिसका लोकार्पण मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्षा रुबी प्रसाद ने किया।

नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं0 16 बभनौली में दुर्गा मंदिर के पास, वार्ड नं0 06, बढ़ौली महाल दलित बस्ती रामबली के घर के पास,, वार्ड नं0 11, अम्बेडकर नगर में सिन्होरवा बाबा तालाब के पास, अस्थाई गौशाला कैम्पस में, वार्ड नं0 05 तहसील कालोनी में विनोद के घर के पास तिराहे पर,

वार्ड नं0 24 कम्हारी में महावीर चौराहा के पास, भिलाही बांध फिल्टर प्लाण्ट पर, रौप सहिजन महाल चाड़ी माता मंदिर के सामने, वार्ड नं0 11 में वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर ईदगाह के पास, वार्ड नं0 12 उरमौरा उत्तरी महाल में कैलाा/जोगन्दर के घर के सामने कुल 10 स्थानों पर हाईमास्ट लाईटों के अधिष्ठापन का कार्य कराया गया है।

इस दौरान चेयरमैन रूबी प्रसाद ने बताया कि नगर के चतुर्दिक विकास, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं नगर के सौन्दर्गीकरण कार्य तेजी से कराये जाने के लिये में तत्परतापूर्वक प्रयनशील हूँ जिसका शीघ्र ही जनता को लाभ मिलेगा।
नगर में कार्यों को सम्पन्न कराने में नगरवासियों व वार्ड के सदस्यगण द्वारा प्राप्त हो रहे सहयोग की सराहना करते हुये उन्होंने कहा कि टीम भावना से मुश्किल कार्य भी आसानी से किया जा सकता है।

उक्त अवसर पर सभासद मनोज चौबे, वरिष्ठ समाजसेवी पंडित रामशकल चौबे, संजय जायसवाल, अंशु खान, अमित दूबे, आशीष केशरी, अजय गुप्ता, राजन गुप्ता, सुनील कुमार सिंह, ज्ञानचन्द चौबे, आशुतोष शुक्ला के अतिरिक्त पालिका के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।































