
HIGHLIGHTS
- पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह का हुआ ट्रांसफर

सोनभद्र। शासन मंगलवार को जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह का तबादला कर दिया है। उन्हें सोनभद्र से राय बरेली का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

वहीं पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर अशोक कुमार मीणा को सोनभद्र का पुलिस अधीक्षक बनाया गया। बता दे कि मंगलवार की देर शाम शासन की ओर से ट्रांसफर की सूची जारी कर दी गई हैं।


बताते चलें कि डॉ. यशवीर सिंह ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की कमर तोड़ दी थी। उन्होंने सोनभद्र में शराब माफिया, कोयला माफियाओं के खिलाफ भी अभियान चलाकर कार्रवाई किया था। डॉक्टर यशवीर एक ईमानदार व निष्पक्ष छवि के एसपी माने जाते है।
































