
अजीत कुमार सिंह
सोनभद्र। स्थानीय पुलिस ने बैंक शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बनाने के उद्देश्य से सोमवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीम ने बैंकों में आने वालों से पूछताछ की साथ ही सीसीटीवी कैमरों व सुरक्षा से जुड़े अन्य उपकरणों की जांच की।

स्थानीय ओबरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आज क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय के नेतृत्व में बैंक,ज्वेलर्स आदि जगहों पर दल बल के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इसी क्रम में बताते चले बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के उद्देश्य से सोमवार को ओबरा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

आपातकालीन अलार्म पो आई की जांच के साथ जमा व निकासी काउंटर पर पहुंच ग्राहकों से ईपूछताछ भी की और कर्मचारियों से भी आवश्यक जानकारी ली गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इसी क्रम में प्रभारी ने अवगत कराया कि कोई भी संदिग्ध ब्यक्ति दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। चेकिंग अभियान में थाना प्रभारी व तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


































