राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने इस शैक्षिक सत्र में ऑनलाइन और ऑफलाइन स्थानान्तरित शिक्षक-शिक्षिकाओं को कार्य मुक्त करने का आदेश निर्गत करने पर स्कूल महानिदेशक कंचन वर्मा का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन स्थानान्तरण हो जाने के बावजूद भी आकांक्षी जनपदों और विकास-खण्डों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रतिस्थानी के प्रतिबन्ध के कारण कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा था जिसके कारण उनमें बहुत आक्रोश और बेचैनी थी। संगठन ने अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में महानिदेशक को पत्र लिखकर इस पर समुचित कार्रवाई करने की माॅंग की थी। मूल संघ की माॅंग को स्वीकार किए जाने से सम्बन्धित शिक्षकों और शिक्षिकाओं में खुशी का माहौल है।







































