• इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर छात्रा की फोटी लगाकर एडिट कर अश्लील फोटो व विडियो डालने पर थाना ओबरा पुलिस द्वारा पंजीकृत किया गया मुकदमा
अजीत कुमार सिंह
ओबरा, सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली छात्रा की फेक आईडी बनाकर उसका फोटो लगाकर किसी व्यक्ति द्वारा अश्लील फोटो व विडियों एडिट करके इंस्टाग्राम पर वायरल किया जा रहा था, जिसकी शिकायत छात्रा के द्वारा स्थानीय थाना पर दी गयी,

जिसके पश्चात् तत्काल उक्त घटना को संज्ञान में लेते हुये मु0अ0सं0 127/2024 धारा 67 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया तथा साईबर टीम से सम्पर्क स्थापित कर घटना की जानकारी दी गयी

तो ज्ञात हुआ कि पीड़िता छात्रा के साथ पढ़ने वाली एक अन्य छात्रा के द्वारा आपसी बातों को लेकर नाराज होकर बदनाम करने की नियत से पीड़िता का फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाया गया तथा उस पर पीड़िता का फोटो लगाकर अश्लील फोटो व विडियो बनाकर डाला जा रहा था। उक्त मोबाइल को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।




































