HIGHLIGHTS
- गुणवत्ता के साथ हो निर्माण कार्य- ब्लॉक प्रमुख
म्योरपुर
संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रनटोला स्थित कंपोजित विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष का ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड ने शनिवार को निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्थान के जिमेदारों से कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है इसके निर्माण में गुणवत्ता के साथ कोई खेलवाड़ नही होना चाहिए।

उन्होंने ने कहा कि रन टोला विद्यालय शिक्षण कार्य को लेकर हमेशा अव्वल रहा है। यहां के अभिभावक भी जागरूक है। उन्होंने आह्वान किया कि अभिभावक बच्चों को नियमित स्कूल भेजे और घर पर भी उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित करे।

शिक्षक समय पर नहीं आते हो तो उसने सवाल करे।और नही मानते है तो अधिकारियों को जानकारी दे।यह सब करना आप की जिमेवारी और कर्तव्य है।बच्चे शिक्षित होंगे तो समाज शिक्षित और संस्कारी होगा।मौके पर ग्राम प्रधान दिनेश जायसवाल, समेत अन्य लोग उपस्थित रहे ।




































