विनय कुमार श्रीवास्तव
सोनभद्र। भारत की बेटी अर्पण कनौजिया एशिया पैसिफिक योगासन खेल प्रतियोगिता में देश के लिए दो पदक हासिल किया।कर्नाटक सरकार के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार तथा सांसद तेजस्वी सूर्या ने लिखित रूप से भारत की ओर से विजयी बच्चों को शुभकामनाएं देकर उनका उत्साह वर्धन किया।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गांव जंगल डूंमरी नंबर वन बुध्द बाजार की की रहने वाली अर्पण कनौजिया पुत्री रवि दुलारे कनौजिया ने कोलंबो श्री लंका में हुए एशिया पैसिफिक योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया और वहां पर दो मेडल हासिल करने में सफल रही एक रजत पदक एक कांस्य पदक |

इस प्रतियोगिता का आयोजन कोलंबो के मैरिनो बीच में( 21 अगस्त से 24 अगस्त) यह आयोजन वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन योगासना स्पोर्ट्स इंटरनेशनल द्वारा किया गया, जिसमें वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन योगासना स्पोर्ट्स के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम भदौरिया, कार्यक्रम के टेक्निकल डायरेक्टर राजेश आचार्य, ऑर्गेनाइजिंग सचिव ऋतु रावत व श्रीलंका योगासन खेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष W. L. M. l.Aravinda, भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु सरकार, लोकनाथ सिंह आदि भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

अर्पण कनौजिया ने जूनियर वर्ग में प्रतिभाग किया पारंपरिक योगासना में रजत पदक, आर्टिस्टिक सोलो मे कांस्य पदक हासिल करने में सफल रही |

इस सफलता के पीछे उनके कोच चन्दन की कड़ी मेहनत और माता पिता के सहयोग से यह कीर्तिमान स्थापित किया । इसके पहले भी मिनी ओलंपिक में अर्पण कनौजिया कांस्य पदक हासिल कर चुकी है | लखनऊ पहुंचने पर माला व फूलों के साथ उनका जोरदार स्वागत हुआ |

वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन योगासना स्पोर्ट्स उत्तर प्रदेश के महासचिव विनय कुमार श्रीवास्तव तथा संयुक्त सचिव डॉ.दुर्गेश कुमार ने बधाई देकर उत्साहवर्धन किया |

































