HIGHLIGHTS
- जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न सड़कों की मरम्मत और सड़क के किनारे लाईट लगाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को किया गया निर्देशित

सोनभद्र। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सुभाष चन्द्र यादव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा माह सम्बन्धी समन्वय बैठक की, बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने सड़कों की मरम्मत और सड़कों के किनारे साईनेज बोर्ड लगाने, सड़कों की मरम्मत,

गड्ढा मुक्ति, साइनेज बोर्ड दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों की सड़कों पर किये जाने वाले कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि पी०डब्ल्यू०डी० निर्माण खण्डों द्वारा सड़कों की मरम्मत आदि कार्यों में शिथिलता न बरती जाये,

उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा प्रतिनिधि से मारकुण्डी घाटी के नीचे सड़क पर रोड लाईट लगाने व स्पिड ब्रेकर पर कैट आई, रेडियम टेप लगाने आदि के कार्यों के प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि दुर्घटना होने की स्थिति में घायल व्यक्ति को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र जिस पर ईलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो, वहीं पर ले जाया जाये,

जिससे कि समय रहते घायल व्यक्ति को बेहतर ईलाज मिल सके और उसका जीवन सुरक्षित हो सके, इसके लिए बेहतर कार्ययोजना स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनायी जाये और सम्बन्धित थाने पर इसके सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध करायी जाये, ए०आर०टी०ओ० को निर्देशित करते हुए कहा कि गाड़ियों का फिटनेस की जॉच समय- समय पर की जाये और ड्राइवरों के आँखों की जॉच हेतु कैम्प लगवाया जाये।


उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़कों पर लगायी गई लाईटों का एक सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराया जाये, जगह- जगह पर एम्बुलेंस के नम्बर लगाया जाये, कम उम्र के बच्चें अगर बिना लाईसेंस व कम उम्र के बच्चें बाईक, स्कूटी चलाते पाये जाते हैं, उचित कार्यवाही की जाये।




































