HIGHLIGHTS
- परमहंस पब्लिक स्कूल में धूम धाम के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
- बच्चों को भारतीय रीतियों एवं परम्पराओं के प्रति किया गया जागरुक
सोनभद्र। परमहंस पब्लिक स्कूल, कबरी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें श्री कृष्ण राधा के वेश भूषा में सजे बच्चों ने वहां उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

वहीं इस दौरान श्री कृष्ण- राधा के अभिनय के माध्यम से बच्चों को भारतीय रीतियों एवं परम्पराओं के प्रति जागरुक किया गया। इस दौरान श्री कृष्ण द्वारा बताये गये आदर्शो तथा प्रेम के मार्ग पर चलकर एक सभ्य समाज के निर्माण की ओर बच्चों को प्रेरित किया गया।

सभी बच्चे हर्षित एवं प्रफुल्लित भाव के साथ अभिनय कर रहे थे। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक सुरेश तिवारी, श्रवण कुमार देव, सागिर खान,अनुराग त्रिपाठी, अमित, चंद्रभान, आदित्य शर्मा, शशि पटेल, राजू विश्वकर्मा, कृष्ण देव, मनीष दुबे, पूजा सिंह, पूजा पाण्डेय, पूजा, इंद्रावती मौर्या, निधि सिंह, श्वेता सिंह, शशि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।







































