स्कॉर्पियो के एक्सीडेंट ने खोला अवैध अंग्रेजी शराब होने का पोल, दूसरे गाड़ी में शिफ्टिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा शराब तस्करों को; 494 बोतले जब्त

HIGHLIGHTS

  • 04 लाख का 494 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद एक्सीडेंट होने के बाद दूसरे गाड़ी में हो रहा था शिप्ट
  • हरियाणा से जा रही थी शराब बिहार रास्ते मे स्कॉर्पियो की एक्सीडेंट होने से दूसरे गाड़ियों में शिफ्ट किया जा रहा था की अचानक पुलिस ने पकड़ लिया

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में अनवरत ताबड़तोड़ कार्यवाही की कड़ी में थाना चोपन व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर सलखन सूईया चट्टान मोड़ के पास से कुटरचित नंबर प्लेट लगे 02 चार पहिया वाहन (स्कार्पियों वाहन संख्या- JH18D2020 व डस्टर वाहन संख्या JH10BU8350 ) से 494 बोतलों में कुल 354.75 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

मौके से दो नफर अभियुक्त गण राहुल कुमार पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी महजपुरा थाना विक्रम जिला पटना विहार उम्र करीब 38 वर्ष, अमित पुरोहित पुत्र स्व0 आनन्द किशोर निवासी 1एस, 22 प्रतापनगर शापिंग सेन्टर के पीछे अम्बेडकर पार्क के सामने थाना प्रतापनगर जनपद जोधपुर सिटी पश्चिम राजस्थान उम्र लगभग 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा दो अभियुक्त मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश जारी है।

उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना चोपन पर मु0अ0सं0- 169/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) B.N.S. 2023 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरणः गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग हरियाणा करनाल से अंग्रेजी शराब खरीद कर बिहार ले जा रहे थे कि स्कार्पियों वाहन का एक्सीडेन्ट हो गया जिसके कारण हम लोग यही पर रूके थे और शराब को डस्टर वाहन में शिफ्ट करने का प्रयास किया जा रहा था तभी पकड़ा गया।

साथी  विजय शर्मा पुत्र स्व0 रामेश्वर शर्मा निवासी महजपुरा थाना विक्रम जिला पटना विहार, शनि यादव पुत्र अज्ञात निवासी पटना विहार भाग गये। हम सभी लोग आपसी मिलीभगत से हरियाणा करनाल से सस्ते दाम में शराब खरीद कर बिहार राज्य में ले जाकर दुगने दामों पर मार्केट में बेचे देते है,

इससे पहले भी हम लोग कई बार ऐसा कर चुके है। स्कार्पियों व डस्टर वाहन के बारे में पूछने पर पकड़े गये दोनो व्यक्तियों ने बताया कि स्कार्पियों वाहन का असली नम्बर BR02PA7387 है जिस पर हम लोग JH18D2020 नम्बर का फर्जी प्लेट लगाकर परिवहन कर रहे थे तथा डस्टर वाहन का असली नम्बर BR01HJ6845 है जिस पर हम लोग JH10BU8350 नम्बर का फर्जी प्लेट लगाकर परिवहन कर रहे थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें