HIGHLIGHTS
- निष्ठा और प्रेम से पशुओं की सेवा करे, नगर में छुट्टा न छोड़े: रूबी प्रसाद
- नपा अध्यक्ष ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर गौशाला में की पूजा अर्चना
- गौशाला में अग्रसेन परिवार ने किया चारा दान

सोनभद्र। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रुबी प्रसाद की अध्यक्षता में अस्थाई गौ आश्रय स्थल पर गौ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नपा अध्यक्ष ने गौ पूजा कर पशुओं की सेवा की तो वहीं गौशाला में अग्रसेन परिवार ने निराश्रित गोवंशों के लिए चारा, सब्जी दान किया। इस दौरान नपा अध्यक्ष रुबी प्रसाद में बताया कि प्रमुख सचिव, पशुधन अनुभाग-2. उ0प्र0 शासन लखनऊ द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में अस्थाई गौआश्रय स्थल पर समारोह पूर्वक गौ-पूजन किया गया है।

वहीं इस अवसर पर दी आर्यन एकेडमी के बच्चों को गौ आश्रय स्थल में लाकर डा० अजय मिश्रा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा गो पालन के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

इस दौरान नपा अध्यक्ष ने भी गो-पालन के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए अपील किया कि अपने पालतू पशुओं को निष्ठा और प्रेम के साथ उनकी सेवा करें और गोवंशों को नगरीय क्षेत्र में छुट्टा विचरण करने के लिए न छोड़े।


गौ पूजन कार्यक्रम में प्रतिमाह की तरह इस माह भी अग्रसेन परिवार के अध्यक्ष धर्मराज जैन के नेतृत्व में निराश्रित गोवंशों को लगभग 10 कुन्तल पशु आहार, चूनी, गुड़ का दान किया गया और हरी सब्जियां खिलायी गया। द्वारा प्रतिमाह गौसेवा का कार्यक्रम गौशाला में किया जाता है इस पुनीत कार्य के लिए अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने साधुवाद दिया।

धर्मराज जैन, उषा अग्रवाल रोशनी अग्रवाल ज्योति मित्तल उषा जैन पिंकी जैन सोनिया जैन चित्र जलन अंजू सांवरिया रितु अग्रवाल राजकुमार अग्रवाल रूप कुमार जालान विमल अग्रवाल मनोज अग्रवाल अमित जैन, सैलू,संजय जैन पंकज कनोडिया अनुराग जैन आशीष अग्रवाल




































