HIGHLIGHTS
- श्रीकल कृष्ण जन्मोत्सव व बिरहा मुकाबला
सन्तोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत शिव मंदिर के पास पड़री(बराईडाड़) विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शिवशक्ति सेवा समिति के देखरेख में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव व बिरहा मुकाबला गायक / भोजपुरी फिल्म अभिनेता देवनाथ यादव वाराणसी व गायिका कविता बागी ओबरा सोनभद्र के मध्य रात्रि 8 बजे से होना सुनिश्चित है जिसकी जानकारी जिसमें आप सभी उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाऐ कार्यक्रम की जानकारी कमेटी के संयोजक कृष्ण गोविन्द यादव व अध्यक्ष बृजेश राजा ने दिया/






































