HIGHLIGHTS
- दी आर्यंस एकेडमी में बच्चो ने मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
सोनभद्र। दी आर्यंस एकेडमी, संत नगर राबर्ट्सगंज में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चे कृष्ण का बाल रूप धारण किए हुए बड़े ही मनमोहक अंदाज में मैया मैं नहीं माखन खायो री, राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला,जैसे गीतों को अपनी तोतली आवाज में दोहराते दिखाई दिए।

बच्चे कृष्ण की बाल छवि में कहीं सांवला स्वरूप तो कहीं माखन चुराते हुए,कहीं राधा के संघ हठखेलिया करते हुए या फिर बांसुरी बजाते हुए दिखाई दिए जो पूरी तरह से मंत्र-मुग्ध कर देता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे ने बच्चों के विभिन्न स्वरूपों को देखकर कृष्ण के बाल लीला का वर्णन भी किया वह सभी बच्चों को वह विद्यालय परिवार को जन्माष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं।

इस प्रधानाचार्य चित्रा जालान ने बताया कि जन्माष्टमी का त्योहार हम सभी बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं क्योंकि इस दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। वही प्रबंध निदेशक विनोद कुमार जालना जी में बच्चों को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी व बताया कि आज के समय में श्री कृष्ण के उपदेश की हम सभी को बहुत जरूरत है।

उनके उपदेश को हम सभी को अपने जीवन में लागू करना चाहिए। इस अवसर पर काव्या, स्वेच्छा,तेजस, आभास ,आराध्या, हीरा परवीन, प्राची ,सुहानी, दिव्यांश, रूही, अनुभव, नित्या,उज्जवल, अथर्व, पूजा, प्रथम, आशुतोष आदि बच्चों ने हिस्सा लिया। निशा, पूजा चौरसिया, अपर्णा, रोमा ने कार्यक्रम को सफल बनवाने में बच्चों का पूर्ण सहयोग किया।



































