सोनभद्र पुलिस ने दंपती हत्याकांड का खुलासा कर समाज में कानून व न्याय के प्रति विश्वास को पुनः स्थापित किया- कौशल शर्मा

HIGHLIGHTS

  • पति पत्नी हत्याकांड के मुजरिमों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने किया सम्मानित

कुशाग्र कौशल शर्मा

सोनभद्र। चर्चित व्यापारी दंपति धर्मेंद्र पटेल हत्याकांड का सफलतापूर्वक अनावरण करने वाली पुलिस टीम को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने गुरुवार को प्रशस्ति पत्र के साथ माल्यार्पण कर उनका उत्साह वर्धन किया।

Advertisement

संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि उपरोक्त हत्याकांड एक तरफ जहां पुलिस के लिए चुनौती थी वहीं दूसरी ओर जनमानस में रोष भी था बावजूद इसके इस सनसनी  हत्याकांड का खुलासा कर समाज में कानून और न्याय के प्रति विश्वास को पुनः स्थापित किया।

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि हमारे लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक ने इन परिस्थितियों को चुनौती के रूप में सहर्ष स्वीकार किया एवं अपने अप्रतिम नेतृत्व क्षमता, उच्च कोटि समन्वय, द्वारा मामले का पर्दाफाश किया उन्होंने आगे कहा कि इस टीम ने साबित कर दिया कि न्याय की प्रक्रिया में समय की पाबंदी और गंभीरता कितनी महत्वपूर्ण होती है उनके प्रयासों से अपराधी कानून की शिकंजे से बच नहीं सकता       

Advertisement

 श्री शर्मा ने की कहा कि इस हत्याकांड के सफलतापूर्वक खुलासे के बाद से जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है यह घटना पुलिस विभाग की पेशेवर दक्षता और न्याय प्रियता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। श्री शर्मा ने सभी व्यापारियों से अपील की कि सभी अपने दुकानों एवं आवास पर हाई मेगापिक्सल के कैमरे इंस्टॉल करवाएं जिससे कि अपराअधियों को पकड़ने में हर संभव मदद मिल सके।

Advertisement

एडीशनल एसपी कालु सिंह ने  व्यापरियों के सहयोग की सराहना करते हुऎ कहा कि  घटना के जांच के दौरान व्यापरियों ने शांति बनाए रखा और पुलिस की हर संभव मदद की। सम्मानित होने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से सत्येंद्र कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक थाना रावटसगंज, निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट/ एस.ओ.जी., उप निरीक्षक नागेश सिंह प्रभारी सर्विलांस,

Advertisement
Advertisement

उपनिरीक्षक राजेश चौबे चौकी प्रभारी रेणुकूट, उप निरीक्षक कमल नयन दुबे चौकी प्रभारी कस्बा रावटसगंज, उप निरीक्षक चंद्रशेखर यादव साइबर थाना, उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी नई बाजार थाना रावटसगंज, उपनिरीक्षक सुनील कुमार चौकी प्रभारी चुर्क ,साइबर क्राइम टीम, सीसी टीवी टीम एवं मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया गया ।

Advertisement

मंच का संचालन राजेश जायसवाल  द्वारा किया गया एवम अध्यक्षता प्रशांत जैन ने किया ।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के महामंत्री प्रितपाल सिंह, जिला कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल,  नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन, नगर महामंत्री जसकीरत सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, राजू जायसवाल ,रवि जायसवाल, दीप सिंह पटेल ,टीपू अली, अमित अग्रवाल, कृष्णा सोनी ,नागेन्द्र मोदनवाल, शिवनाथ मेहता, यशपाल सिंह, विनोद जायसवाल,  नगर मंत्री धर्मेंद्र प्रजापति,  शिवम केशरी, अमित वर्मा, प्रतीक  केसरी ,दिलकरण सिंह यशपाल सिंह दीपक सोनी कुशाग्र आदि लोग  उपस्थित रहे

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें