कुशाग्र कौशल शर्मा
सोनभद्र। जिला स्तरीय उद्योग बंधु की मीटिंग कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी बी.एन.सिंह ने किया। जिसमें जिलास्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। व्यापारियों ने जनहित से जुड़ी कई समस्याओं को बड़े ही प्रभावी ढंग से रखा गया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि जिले में कुपोषित बच्चों की संख्या लगभग 3560 है जिला अस्पताल में 10 बेड का वार्ड भी बनाया गया है

परंतु प्रायः कुपोषित बच्चों के उपचार के लिए बने पोषण पुनर्वास केंद्र खाली रहते हैं जबकि नीति आयोग ने जिले के विकास को लेकर जिन बिंदुओं को चिन्हित किया है उसमें से कुपोषण भी एक है।

श्री शर्मा ने आगे कहा कि जन औषधि केंद्र शोपीस बनकर रह गए हैं चूंकी चिकित्सक जेनेरिक दवाई लिखने के बजाय बाहर की दवाई लिख रहे हैं इससे मरीजों को ऊंची कीमत पर बाजार से दवा खरीदने हेतु बाध्य होना पड़ता है कुछ जन औषधि केंद्र बंद भी हो चुके हैं जबकि सरकार मरीजों को लाभान्वित करने के लिए जन औषधि केंद्र की सुविधा उपलब्ध कराया था।

श्री शर्मा ने कहा कि वाराणसी – A.5 के लोढी व मालो घाट टोल प्लाजा पर मशीन लगने के बाद भी फास्ट्रेक की सुविधा न होने से वाहनों की लंबी कतार लग जाती है खासकर दुर्घटनाओं में घायल एंबुलेंस से मरीज जो जाते हैं वह रास्ते में या तो दम तोड़ देते हैं या उनकी हालत सीरियस हो जाती है।

श्री शर्मा ने आगे कहा कि नगर की विभिन्न स्थानों जैसे गुरुद्वारे के पास पास, बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने, उरमौरा भंडारी ऑटोमोटिव के पास खंबे बिल्कुल जर्जर अवस्था में पहुंच चुके हैं यदि यह खंबे किसी भी प्रकार गिरते हैं तो भारी जनहानि हो सकती है पूर्व में चौक एवं दरोगा जी की गली में तारों में आग भी लग चुकी है जबकि पूर्व में रिवैंप विद्युत सुधार योजना अंतर्गत जर्जर तारों एवं खंबो को बदला जाना था परंतु वह भी कहीं धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है।

उन्होंने कहा कि मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप शुरू हो गया है परंतु अभी तक मुख्यालय पर ना ही एंटी लारवा न हीं कीटनाशक का जबकि नगर निकाय सोनभद्र को 20 लीटर टेमीफास 15 किलो बी.टी.आई. 7 जून को ही उपलब्ध हो चुका है।

अंत में उन्होंने कहा कि सरकारी आंकड़ों में कुछ और है जबकि धरातल पर स्थित कुछ और है जबकि वर्तमान सरकार व्यापारियों का हर संभव समाधान करने के लिए कटिबद्ध है उद्योग बंधु की मीटिंग में मुख्य रूप से कौशल शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष क्रमशः राजू जायसवाल, यशपाल सिंह, नागेंद्र मोदनवाल, प्रमोद गुप्ता नगर संयोजक अमित अग्रवाल आदि लोगों उपस्थित रहे।
























