सोनभद्र। समितियों पर यूरिया, डी०ए०पी० की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी ने ए०आर० को-आपरेटिव को दिये निर्देश यूरिया डी०ए०पी० की उपलब्धता से सम्बन्धित समस्या के निराकरण हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित कृषक बन्धुओं को यूरिया, डी०ए०पी० खाद की न होने पाये समस्या,


पर्याप्त मात्रा में स्टाक रखने हेतु किये जाये सभी आवश्यक प्रबन्ध-जिलाधिकारी खाद के उपलब्धता/वितरण के मामले में लापरवाही बतरने वाले अधिकारी व कर्मचारी की जिम्मेदारी की जायेगी तय, होगी कार्यवाही समितियों पर यूरिया, डी०ए०पी० की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी ने ए०आर० को-आपरेटिव को निर्देशित करते हुए

कहा है कि कृषक बन्धुओं को यूरिया, डी०ए०पी० खाद की कमी न होने पाये पर्याप्त मात्रा में स्टाक रखने हेतु सभी आवश्यक प्रबन्ध किये जाये खाद की उपलब्धता/वितरण के मामले में लापरवाही बतरने वाले अधिकारी व कर्मचारी की जिम्मेदारी तय करते हुए


कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी, जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि खरीफ अभियान वर्ष-2024-25 में उर्वरक की मांग लगातार आने के कारण किसानों के हित में सहायक आयुक्त एंव सहायक निबन्धक सहकारिता सोनभद्र में एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो किसानों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करोयगा,


जिसमें अधिकारी/ कर्मचारी नामित किये गये हैं। स्थापित कन्ट्रोल रूम हेतु अनर्मा प्रसाद अपर जिला सहकारी अधिकारी मो0 नं0-7525910026, सुरेश कुमार अपर जिला सहकारी अधिकारी मो0 नं0-7524977765, विनोद कुमार मौर्य सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 मो0 नं0-9721052912, महेश कुमार मौर्य सहकारी कृषि पर्यवेक्षक मो० नं0- 9198788248 को नियुक्त किया गया है।


































