अजीत कुमार सिंह
डाला, सोनभद्र। सुबह लगभग नौ बजे चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटा के टोला नौवटलिया में घर के पास स्थित कटहल के पेड़ में लटकता हुआ 28 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप जांच में जुटी पुलिस। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हल्का इंचार्ज मेराज खान ने जांच करते हुए अग्रीम कारवाई में जुटे रहे।

वहीं मृतक के पिता सुखराज ने बताया कि मेरा बेटा महेंद्र उम्र करीब 28 वर्ष सोमवार की रात नशे की हालत में बिती रात सोमवार को घर के रोजमर्रा का समान को तोड़फोड़ कर घर के पीछे जाकर मोबाइल से बात कर रहा था और त्योहार होने की वजह से घर पर मेहमान आए हुए थे उसके बुलाने पर भी वह नहीं आया

जिसके उपरांत सभी लोग सोने चले गए, वहीं सुबह 4:00 बजे भोर में मैंने देखा कि घर के पिछे कुछ दूरी पर स्थित कटहल के पेड़ में रस्सी के सहारे शव लटका हुआ है जहां शोरगुल करते हुए बचाने के प्रयास में कुछ लोगों के सहयोग से नीचे उतार दिया देखा कि उसकी मृत्यु हो चुकी थीं।







































