HIGHLIGHTS
- फार्म हाउस पर बनबहुली कार्यक्रम
बीजपुर, सोनभद्र। जरहा गाँव के चेतवा में बघेल फार्म हाउस पर बनबहुली कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान फार्म हाउस पर काम करने वाले सैकड़ों श्रमिकों में कपड़ा मिष्ठान आदि वितरण किया गया।

बताते चले कि खेती किसानी के दौरान जब धान की रोपाई समाप्त होती है तब किसान अपने श्रमिको को कुछ पारितोषिक इनाम के रूप में देने के लिए अपने दरवाजे पर बनबहुली कार्यक्रम करते हैं इसमे खेत में काम करने वाले महिला पुरुष श्रमिकों को कपड़ा मिष्ठान इनाम स्वरूप देकर बनबहुली बनाया जाता है।

इसी अवसर पर किसान राजेन्द्र सिंह बघेल सहित उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुलोचना सिंह बघेल ने अपने फार्म हाउस पर सोमवार शाम बनबहुली किया और श्रमिको में कपड़ा मिठाई बांट कर खुशियाँ मनाई इस दौरान श्रमिको के चेहरे पर खुशी देखी गयी। उक्त आशय की जानकारी कृषि ब्यवस्थापक राहुल सिंह ने दिया है।







































