सोनभद्र। उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल सोनभद्र की बैठक शनिवार को इन्डीयन ट्रेनिंग सेंटर मेन चौक पर हुई जिसमे आई टी के अध्यक्ष अजय केशरी की पत्नी के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रहकर शोक व्यक्त किया गया इसके पश्चात बैठक 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया।

फिर 15 मिनट के पश्चात बैठक शुरू हुई जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 9 अगस्त को नई दिल्ली स्थित रंग भवन में 43 वे राष्ट्रीय व्यापारी महासम्मेलन में सोनभद्र से अधिक से अधिक संख्या में व्यापारी पदाधिकारी भाग लेगे बैठक में भारत सरकार के कई मंत्रीगण उपस्थिति रहेगे

राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री मुकुन्द मिश्रा, तेजाराम सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी के समक्ष सोनभद्र की सबसे बड़ी समस्या नजूल सहित व्यापारी समस्याओं को उठाया जायेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्बोधित ज्ञापन सौपा जायेगा।

और शीध्र निस्तारण कराने की माग की जायेगी सोनभद्र जनपद में उ प्र उधोग व्यापार मण्डल एक मात्र व्यापार मण्डल है जो सबसे बड़ा पुराना राष्ट्रीय संगठन है जिसकी बैठके निरंतर राष्ट्रीय वप्रदेश स्तर पर हर तीन माह पर सुचारु रुप से होती रहती है जिससे अब तक सोनभद्र के कई व्यापारी समस्याओं का समाधान कराया जा चुका है।

बैठक में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिहं चन्देल, जिला महामंत्री राजेश बंसल, जिला कोषाध्यक्ष अजीत जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश केशरी, युवा जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल, जिला संगठन मंत्री राजेश सोनी, नगर अध्यक्ष आनन्द जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष युवा आन्नद गुप्ता, फल सब्जी मण्डी अध्यक्ष श्याम बाबु, किराना नगर अध्यक्ष श्याम केशरी, इलेक्ट्रॉनिक अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, नगर संगठन मंत्री अभिषेक केशरी, नगर महामंत्री राजेश जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

























