HIGHLIGHTS
- फरियादियों के द्वारा कुल 42 प्रार्थना पत्र पड़े, 2 मामलो का हुआ निस्तारण
- शिकायतों के निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
सोनभद्र। शनिवार को मुख्य समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह की अध्यक्षता में दुद्धी तहसील मे आयोजित हुआ। इस दौरान डीएम और एसपी द्वारा सयुक्त रूप से फरियादियों की जन समस्याओ को सुना गया।,

जहाँ फरियादियों के द्वारा कुल 42 प्रार्थना पत्र सामने आये, जिसमे 2 फरियादियों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निस्तारण किया गया एवं शेष बचे हुए अन्य प्रार्थना पत्र को लेकर संबंधितों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु करने के लिए निर्देशित किया गया, साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमों के द्वारा समस्याओं का निस्तारण किया जाए।

जिससे फरियादियों को अलग-अलग स्थानों पर भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सुरेश राय, सीएमओ अश्वनी कुमार, तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव, एबीएसए महेंद्र मौर्य, बीड़ीयो रामविलास चौरसिया सहित दुद्धी सर्कल के थानाध्यक्ष एवं अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे



























