HIGHLIGHTS
- नौडीहा में कृषि विश्व विद्यालय और परनी में विश्व विद्यालय खोले जाने की मुख्यमंत्री से उठाई माँग
संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड और म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड ने बुधवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से उनके आवास पर मिल कर म्योरपुर हवाई पट्टी के बगल के गांव परनी में राजस्व की जमीन पर विश्व विद्यालय खोले जाने को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र की शिक्षा स्वस्थ्य की समस्या से अवगत कराया और बताया कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में युवाओं को उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिए विश्व विद्यालय का निर्माण और स्थापना बहुत जरूरी है।

विश्वविद्यालय की स्थापना से दक्षिणांचल सहित एम पी ,छत्तीसगढ़ और झारखंड बिहार के छात्र भी यहां आकर पढ़ाई कर सकेंगे।समाज कल्याण राज्य मंत्री और ब्लॉक प्रमुख ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र में एक भी महाविद्यालय तक नही है और गरीब आदिवासी युवक खास कर लड़किया चाह कर भी उच्च शिक्षा से वंचित हो रही है।

ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि मिर्जापुर में विश्व विद्यालय के निर्माण के बाद हम म्योरपुर में विश्व विद्यालय की स्थापना को लेकर जरूर पहल करेंगे। गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख प्राधौगिक शिक्षा मंत्री से भी मुलाकात की और ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पिछली सरकार ने ब्लॉक क्षेत्र के नौडीहा में कृषि विश्व विद्यालय खोलने के प्रस्ताव को वापस ले लिया था।

वहा 150 बीघा सरकारी जमीन उपलब्ध है और नौडीहा में कृषि विश्व विद्यालय खोला जाए तो जिले सहित पड़ोसी राज्यों के छात्रों और किसानों को लाभ होगा। साथ ही परिसर में प्लेकनिक कालेज भी खोला जाए। सेल फोन पर ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि हमने क्षेत्र की स्वास्थ्य समस्या को लेकर भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया है।


























