HIGHLIGHTS
- राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन 14 सितम्बर र्का-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
- अधिक से अधिक उपयुक्त प्रकरणों का किया जायेगा निस्तारण-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
सोनभद्र। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेन्द्र यादव (अपर जनपद न्यायाधीश) की अध्यक्षता में लोक अदालत के आयोजन के सम्बन्ध में जनपद न्यायालय के ए०डी०आर० भवन के विश्राम कक्ष में बैठक की गयी,

बैठक के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेन्द्र यादव (अपर जनपद न्यायाधीश) ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली से निर्देशानुसार मा० जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा 14 सितम्बर, 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

जनपद न्यायालय एवं वाह्य न्यायालय ओबरा एवं दुद्धी के प्रांगण में तथा घोरावल एवं राजस्व सम्बन्धी वादों के लिए लोक अदालत का आयोजन सभी राजस्व न्यायालय परिसर में आयोजित किया जाना है, उपरोक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण के सम्बन्ध में सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर प्रभावी तैयारी कर लें,

उन्होंने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक उपयुक्त प्रकरणों के निस्तारित करने का निर्देश दिया गया, इस निमित्त उनके अपेक्षा की गयी कि वे समस्त प्रशासनिक विभागों व अनुभागों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करें। बैठक में उपायुक्त उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन अधिकारी आर०पी० गौतम, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, डी०सी० मनरेगा एवं प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।


























