HIGHLIGHTS
- प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र भाई पटेल ने (उपसा)के प्रभारी शिवलाल यादव को सोनभद्र की समस्याओं को अवगत कराया
मनीष चौबे
सोनभद्र। बग़्घानाला के पास दोनों पुल को प्रारम्भ करने व शक्तिनगर मार्ग के बीच बने सभी फ़्लाई ओवर के ऊपर सुरक्षा जाली लगाने, बरसात के पानी की निकासी, ज़ेब्रा क्रासिंग, शौचालय, ब्रेकर पर रिफ़्लेक्टर लगाने एवं सुविधा के अनुसार हो टोल लिया जाये इन सभी विषयों के लिए शिकायत कर उपसा प्रभारी को अवगत कराया। दिए गए पत्र में लिखा है कि 25 जून 2024 को निम्नलिखित समस्याओं को पत्र देकर आपको अवगत कराया गया था कि नरायनपुर (मीरजापुर) से हाथीनाला (सोनभद्र) राज्यमार्ग पूर्वांचल के प्रमुख राज्यमार्ग में से एक है।

राज्य मार्ग में नागरिकों को किसी प्रकार की जनसुविधा नहीं है परन्तु प्रतिवर्ष बढ़ रहे टोल टैक्स से सामान्य व्यक्तियों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, टैक्स को जनहित में कम करना अति आवश्यक है और निम्नलिखित बिन्दुओं पर आपका ध्यान आकृष्ट कराना है जो आम जनमानस के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।

वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के बीच सोन नदी के ऊपर एक ही पुल चल रहा है। प्रशासन से वार्ता के पश्चात पुराने पुल को कभी कभी मात्र दो पहिया और चार पहिया के लिए ही खोला जाता है भारी वाहन उस पर से आ-जा नहीं सकता है।बग्घा नाला (डाला वैष्णो देवी मंदिर के पास) हाइवे के दोनों तरफ फ्लाई ओवर बनाना है

जबकि एक ही पुल बना है, दूसरा काम चल रहा है और जो पुल बना है उसमें भी दरार पड़ चुके हैं।वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर ज्यादा स्थानों से ब्रेकर गायब हैं और जहां ब्रेकर है वहां रिफ्लेक्टर भी नहीं है, जिससे रात में चालकों को ब्रेकर नजर नहीं आता है और आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।


























