HIGHLIGHTS
- पुलिस पर लगा मारपीट का आरोप निकला निराधार, आरोप लगाने वाले व्यक्ति ने अपनी गलती मानी
अजीत कुमार सिंह
चोपन, सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के डाला चौकी क्षेत्र अंतर्गत चूड़ी गली में कच्ची शराब बनाने की सूचना पर दबिश देने पहुंची पुलिस से बचने के दौरान भगदड़ में एक 42 वर्षीय व्यक्ति के सिर में चोट लगने से घायल हो गया। शुरुआत में घायल व्यक्ति ने पुलिस कर्मियों पर मारने पीटने का आरोप लगाया लेकिन बाद में अपनी गलती मानते हुए घायल व्यक्ति ने दिए गए प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई न चाहने की बात कही।

मिली जानकारी अनुसार रविवार को डाला स्थित चूड़ी गली में कच्ची शराब बनाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस दबिश देने पहुंची कि पुलिस को देखते ही वहां अपरा तफरी का माहौल हो गया। उस दौरान चूड़ीगली निवासी राम दास (42) पुत्र लाल बहादुर ने घर का दरवाजा बंद कर लिया और पीछे के रास्ते से भागने के दौरान निर्माणाधीन पिलर से टकराने पर सिर में चोट लग गया जिससे वह लहूलुहान हो गया।

स्थानीय लोगों के कहने पर तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर महिला पुरुष सहित दर्जनों स्थानीय लोगों घायल व्यक्ति के साथ पुलिस चौकी पहुंचकर 4 नामदज पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे। इस दौरान पुलिस पर आरोप लगाया गया कि मेरे घर के अंदर घुसकर मां बहन की गाली देते हुए मारने लगे मेरे सर को दीवाल में लड़ा कर मार दिए जिससे मेरा सर फट गया जिससे खून बहने लगा।

मेरा हल्ला सुनकर आस पास के लोग एकत्र होते ही मौजूद पुलिसकर्मी वहां से फरार हो गए। एडिशनल एसपी कालू सिंह ने इस संबंध में बताया कि शराब बनाने की सूचना पर पुलिस की दबिश देने के दौरान पीछे के रास्ते से भागने की फिराक में रामदास नामक व्यक्ति बन रहे दीवाल से टकरा गया जिससे उसके सिर में चोट लग गई। बाद में आरोप लगाने वाले रामदास ने अपनी गलती मानते हुए दिए गए पत्र पर कार्रवाई न करने की बात कही और सुलहमि स्वीकार किया गया।


























