सोनभद्र। ग्रीन गर्ल्स टीम के द्वारा रविवार को मऊ कला गाँव के समीप पहाड़ी पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजन कराया गया। इस वक्ताओ ने बताया कि नवरात्रि के पावन अवसर पर माता के मंदिर के समीप मेले का आयोजन किया जाता है पहाड़ के ऊपर पेड़ों की कमी है वहाँ पर निवास करने वाले स्वामी ध्यानआनंद गिरी जो कि अखाड़ा जुना से सन्यास दीक्षा लिए हैं इस स्थान पर कार्यक्रमों को आयोजित करते हैं।

पर्यावरण संरक्षण को लेकर आम ,पीपल ,बरगद सीशम, अमरूद ,कटहल, बडहर फलदार और छायादार वृक्ष लगाए गए । इस टीम में डॉ वीना सिंह, डॉ मीनाक्षी ,अनीता गुप्ता ,अनामिका सिंह, बीना गुप्ता ,ममता गुप्ता ,रितु अग्रवाल ,अंकिता केजरीवाल ,अर्चना जैसवाल,रिकेश्वरी मिश्रा तरु भंडारी,रोजी, सुमन , सिमी कौर अनेक बहनों ने अपने हाथों से 25 पौधे लगाए।




























