HIGHLIGHTS
- कुलडोमरी के टोला लोझरा में खेत में घास काटने के दौरान महिला की सर्पदंश से मौत
- उपचार हेतु डिबुलगंज संयुक्त चिकित्सालय लाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित किया
अजीत कुमार सिंह
सोनभद्र। कुलडोमरी क्षेत्र के टोला लोझरा में खेत में घास काटने के दौरान एक महिला को सर्प ने काट लिया आनन-फानन में परिजनों ने उसे उपचार हेतु ऐंबुलेंस द्वारा डिबुलगंज संयुक्त चिकित्सालय लाया गया जहां डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया गया।

आनन-फानन में ऐंबुलेंस द्वारा महिला को डिबुलगंज संयुक्त चिकित्सालय उपचार हेतु पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने महिला को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला के तीन बच्चे हैं जिनमें रामप्रवेश उम्र 13 वर्ष पूनम 8 वर्ष रामेश्वर 6 वर्ष जो अपनी मां को अब केवल सपनों में ही याद कर पायेंगे। मृतक महिला के पति ने पत्र के माध्यम से पंचनामा कर शव के पोस्टमार्टम कार्रवाई की मांग की है।

आपको बता दें इसके कुछ दिन पूर्व ही कुलडोमरी क्षेत्र में घर के पास साफ-सफाई के दौरान भी एक महिला की सर्पदंश से मौत हो चुकी है, जो यह दर्शाता है की खेतों में काम करने वाले किसान जानकारी के अभाव में कार्य के दौरान सर्पदंश से अपनी जान गंवा रहे हैं।

जिला प्रशासन को अभियान चलाकर किसानों एवं आम जनमानस को विषैले जंतुओं के काटने से बचने के उपायों के बारे में जागरूक करना चाहिए जिससे लोगों को अपनी जान बचाने में सहायता मिल सकेगा।


























