संतोष कुमार दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पडरी में अत्यधिक बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है लगभग 20 वर्ष बाद इतनी भयंकर बारिश होने के कारण ग्राम पंचायत पड़री के 80 आधे से अधिक किसानों के सरकारी व निजी बंधी और क्यारियाँ टूट कर बह गई तो कही सड़क टूटने से दूसरे खेत से मिट्टी और पत्थर पट जाने से काफी नुकसान हुआ है

जिससे किसान बहुत चिंतित है की आखिर इन्हें बांधा कैसे जाऐ किसान के पास इतना पैसा नहीं है कि लाखों रुपया लगा करके क्यारी में पड़े मिट्टी और पत्थर को हटवा करके उसमें तुरंत धान की नर्सरी करके धान की रोपाई कर सके या रोपाई लायक क्यारियों को बना सकें जिससे किसान के सामने रोजी-रोटी का बहुत बडी समस्याऐं खडी़ हो गई और गांव के तमाम पुलिया और कई जगह सड़के भी टूट गई है।

हम जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जिलाधिकारी महोदय से यह मांग करते हैं की गांव के जो रोड और पुलिया बंधी टूटे हैं उन्हें अभिलंब मरम्मत कराते हुए आवागमन बहाल किया जाय तथा किसानों के समस्या को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें क्षतिपूर्ति की जाए/ युवा समाजसेवी जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा अजय यादव , क्षेत्र पंचायत सदस्य दीनबंधु यादव, सन्त कुमार, अजय गौतम, उमाकान्त यादव, राम सुशील, राम अवध, लालता प्रसाद, दिनेश यादव इत्यादि ने संबंधित अधिकारियों से जांच कराकर तत्काल मुआवजा दिये जाने की माँग की/



























