HIGHLIGHTS
- सरकारी अस्पताल ही बीमार है और लोगों का जीवन राम भरोसे चल रहा है- कौशल शर्मा
सोनभद्र। शनिवार को जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने नवागत जिला अधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि जनपद सोनभद्र नीति आयोग के आकांक्षी जिलों में शामिल है जिसका उद्देश्य पिछड़े जिलों के विकास को गति देना एवं विकास के विभिन्न मापदंडों पर सुधार हेतु अग्रसर करना है

नीति आयोग के आकांक्षी जिलों में जिन बिंदुओं पर सबसे ज्यादा जोर है उसमें स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रमुख है उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 1429 गांव है और उनके बीच एकमात्र जिला अस्पताल में इलाज हेतु ग्रामीण जनता आती है परंतु सरकारी अस्पताल ही बीमार है और लोगों का जीवन राम भरोसे है

उसमें से कुपोषण भी एक है उन्होंने कहा कि कई प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव के दौरान लापरवाही के कारण जच्चा, बच्चा की मौत हो चुकी है जिला मुख्यालय के साथ दुद्धी तहसील के एक निजी अस्पताल मे 15 जून को ओटी सील कर दिया गया था परंतु 2 जुलाई को उसी में प्रसव के बाद जच्चा बच्चा की मौत हो गई आश्चर्य जनक है की सील किये अस्पतालों में पुनः संचालन कैसे शुरू हो जाता है उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में पहले से पंजीकृत 98 अस्पतालों को छोड़ भी दिया जाए तब भी जिले में अवैध अस्पतालों की संख्या करीब डेढ़ सौ से अधिक है निजी अस्पताल एवं क्लिनिक ऐसे हैं

जिनका कहीं पंजीयन नहीं है बोर्ड पर किसी चिकित्सक का नाम लिखकर अस्पताल संचालित हो रहे हैं जबकि 50 बेड से कम क्षमता वाले अस्पतालों के पंजीकरण व नवीनीकरण हेतु नेशनल मेडिकल काउंसिल द्वारा जो मापदंड निर्धारित किया गया है उन मानकों को ज्यादातर प्राइवेट हॉस्पिटल पूरा नहीं करते जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह एवं नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन ने कहा कि जिले में हर घर नल जल योजना से 1317 गांव में पाइपलाइन बिछानी जानी थी अब तक आधे से भी कम गांव में पाइपलाइन बिछाई जा सकी है

रिहंद जलाशय से सटे गांव मकराबारी, कुसुंम्हा, रासपहरी गोविंदपुर, गंभीरपुर, खैराही, बेलादह, बेलहत्थी आदि गांव में पानी में फ्लोराइड, आयरन की मात्रा अधिक होने के कारण लोग फ्लोरोसिस रोग से ग्रस्त हो रहे हैं इन रोगों से हड्डियां कमजोर एवं गलने लगती है इस संबंध में यह भी उल्लेखनीय है कि 2022-23 में फ्लोरोसिस से जहां 94 मामले प्रकाश में आए हुए जो 2023 24 में 48 मामले प्रकाश में आए।

वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल रवि जायसवाल राजू जायसवाल ने कहा कि बरसात के कारण संचारी रोग तेजी से बढ़ रहे हैं परंतु जिला मुख्यालय पर नहीं एंटी लार्वा का छिड़काव नही कराया जा रहा है न हीं कीटनाशक दवाई ही छिड़की गई जबकि जिला खनिज निधि से 40000 मच्छरदानी स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई है परंतु धरातल पर कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है उन्होंने कहा कि जिला

चिकित्सालय के आसपास दलालों का जमावड़ा रहता है विगत 13 मई को मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए ले जाने को लेकर मारपीट भी हो चुकी है जिसकी प्राथमिकी भी दर्ज है जिला जिला मंत्री शिवनाथ मेहता एवं
धर्मेंद्र प्रजापति ने कहा कि नगरवासी विगत एक दशक से सिटी अस्पताल की मांग कर रहे हैं जिला अस्पताल की शहर से लगभग 5 किलोमीटर दूरी होने के कारण रात्रि में कोई साधन उपलब्ध नहीं हो पाता जिससे खासकर बुजुर्गों, महिलाओं बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिला कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल एवं कृष्णा सोनी ने कहा कि सरकारी ब्लड बैंक में विभिन्न ब्लड ग्रुप की उपलब्धता के बारे में साइन बोर्ड पर विवरण प्रदर्शित करना आवश्यक है जिससे मरीजों के परिजनों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को त्वरित निर्णय लेने में मदद मिल सके एवं ब्लड बैंक में उपलब्धता की स्थिति को नियमित रूप से अपडेट करना भी आवश्यक है ताकि सही जानकारी हर समय पर उपलब्ध हो

सके नगर मंत्री अमित वर्मा ,शिवम केसरी ,एवं जिला मंत्री नरेंद्र मोदनवाल ने कहा कि जिले में 200 एलटी ग्रेड के और 25 लेक्चरर पद के रिक्त है शिक्षकों की कमी से जूझ रहे माध्यमिक विद्यालय की स्थिति अत्यंत दयनीय है जिले में 190 से अधिक माध्यमिक विद्यालय में 46 राजकीय हैं एवं 10 विद्यालय सरकार के अनुदान पर चलते हैं यदि पिछले तीन सालों में यूपी बोर्ड की 10वीं 12वीं जिला स्तरीय मेरिट सूची में देखा जाए तो सिर्फ एक छात्रा ने जगह बनाई इससे इतर 10 ऐडेड एवं अन्य विभिन्न विद्यालयों में सबसे ज्यादा प्रतिभाएं निकली है बैठक में मुख्य रूप से कौशल शर्मा, प्रितपाल सिंह, प्रशांत जैन ,रवि जायसवाल ,प्रदीप जायसवाल, राजू जायसवाल, राजेश जायसवाल, शरद जायसवाल, धर्मेंद्र प्रजापति ,नागेंद्र मोदनवाल, कृष्णा सोनी, शिवनाथ मेहता, प्रमोद कुमार गुप्ता, अमित वर्मा ,प्रतीक केसरी ,शिवम केसरी, आदि लोग उपस्थित रहे






















